
कोंच- मथुरा प्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोंच की रुद्र क्रिकेट एकेडमी 45 रन से विजयी रही है नायव तहसीलदार ने विजेता और उपविजेता टीमो के खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर उनका हौशला बड़ाया।
टूर्नामेंट कक फाइन मैच उरई की सीरौठिया क्रिकेट एकेडमी एवँ कोंच की रूद्र क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ नायव तहसीलदार विदित कुमार ने फीता काटकर किया पहले बल्लेबाजी करते हुए रूद्र क्रिकेट एकेडमी ने 154 रन का लक्ष्य जीतने के लिए बिपछी टीम के समझ रखा जबाब में सीरौठिया क्रिकेट एकेडमी ने अपने सभी बिकीट गवाकर 109 रन बनाए मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर महेंद्र यादब को मेन ऑफ दा मैच और अवजीत चौहान को मेन ऑफ दा सीरीज घोषित किया गया नायव तहसीलदार एवँ महाविद्यालय के प्राचार्य टी आर निरंजन ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें पुरुष्कार दिया इस दौराया प्रशांत श्रीवास्तव, हिमांशु अवस्थी सहित कई लोग मौजूद रहे।
