नीयत खराब और कर दिया कत्ल
कानपुर, । पनकी के रतनपुर से लापता सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुरुष मित्रों के साथ कार से निकली सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या के बाद शव कानपुर देहात के शिवली में मिला था। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया तो कत्ल का सारा सच सामने आ गया। मायके के गांव में रहने वाले दोस्त समेत तीन युवकों की नीयत खराब हुई थी और युवती का कत्ल करके शव छिपा दिया था। पनकी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चौथा आरोपित अब भी फरार है।रतनपुर कालोनी निवासी सीआरपीएफ जवान इंद्रपाल की 34 वर्षीय पत्नी गीता 20 फरवरी की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मामले की जानकारी होने पर मैनपुरी के जमालपुर में चुनाव ड्यूटी कर रहे पति इंद्रपाल ने 21 फरवरी को पनकी थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब मोबाइल की सीडीआर खंगाली, तो दो नंबरों से कई बार बातचीत होने की बात सामने आई। इस आधार पर पुलिस ने गंगागंज निवासी प्रापर्टी डीलर पुष्पेंद्र व कानपुर देहात रूरा हसनापुर गांव निवासी मुख्तार को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में उसने बताया कि गीता के घर पर पहले से आना जाना था। 20 फरवरी को वह दो अन्य साथियों के साथ उसके घर पर थे, जहां से गीता को लेकर सभी लोग घूमने के लिए कार से निकले थे।महिला के लापता होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके घर से बीयर की खाली केन समेत अन्य सामग्री पड़ी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक घटना से पहले गीता ने भी आरोपितों के साथ बियर पी थी। नशे की हालत में ही गीता को आरोपित बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गए थे।गीता का पोस्टमार्टम कानपुर देहात में हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या गला दबाकर हुई है। डाक्टरों ने दुष्कर्म की संभावनाओं को लेकर स्लाइड भी बनाई है। हालांकि मौके पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले थे।गुमशुदगी दर्ज होने के बाद महिला की सीडीआर खंगालने पर महिला के मुख्तार व पुष्पेंद्र व शमशाद के संपर्क में होने की बात सामने आई। इतना ही नहीं 20 फरवरी की शाम तीनों की लोकेशन रतनपुर में मृतका के घर की मिली है। रात को मृतका समेत तीनों की एक साथ आखिरी लोकेशन सजेती की मिली थी। यहीं से होते हुए चारों कानपुर देहात गए थे। वही देर रात तीनों की लोकेशन घटनास्थल की होने पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया।पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि महिला से लूटे गए गहने उन्होंने एक सर्राफ को बेचा था। इस मामले में पुलिस लूट का माल खरीदने वाले सर्राफा कारोबारी की भी तलाश कर रही है।