मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को ग्राम मीनापुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ मंटू पुत्र रामकुमार को पकड़ कर बेरहमी से मारा पीटा व गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जब वह शनिवार की सुबह 8:00 बजे अभिषेक उर्फ मंटू अपने घर से काम पर जा रहा था तभी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सेवाराम ,राजू पुत्र सेवाराम, अंकित पुत्र ओम प्रकाश ने उसे पकड़ लिया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे उनका विरोध करने पर दबंगों ने उसे बहुत मारा पीटा। शोर-शराबा सुनकर भीड़ को इकट्ठा होते देख वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है
