कोंच- नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को वेद व्यास क्रिकेट अकेडमी कालपी एवँ रुद्र क्रिकेट अकेडमी कोंच के बीच मैच खेला गया किसमे कोंच की टीम 68 रन से विजयी रही।
आयोजित हुए मैच में कालपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए कोंच की टीम ने 234 रन बनाए बल्लेबाज सचिन पाटकर में सर्वाधिक 78 गेंदों पर 76 रन बनाये तो प्रिंस गुप्ता में 42 गेंदों में 61 रन बना दिये कालपी के बल्लेबाजो ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रनों के सापेक्ष मात्र 166 रन ही बना पाए इस प्रकार कालपी की ओर से सर्वाधिक रन कमल ने 46 गेंदों में 66 रन बनाए अवजीत चौहान ने बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और गेंद बाजी करते 16 रन देकर चार बिकीट लिए उन्हें मेन ऑफ दी मैच घोषित किया गया अम्पायर की भूमिका प्रशांत कुमार श्रीवास्तव और नीरज दीक्षित ने निभाई।



