मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां स्थानीय थाना अंतर्गत इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ने लगा है , पुलिस तनिक भी सक्रिय नहीं है बीते मंगलवार की रात किसान के खेत से सोलर पंप के सौर पैनल व जनरेटर पर चोरों ने हाथ साफ किया है । मामला निगोहा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के बाहर रजबहा के पास का है।
निगोहां के लालपुर निवासी किसान मनोज कुमार ने बताया कि लालपुर गांव के किनारे एक रजबहा है जहां पर खेतों में मकान बनाया है , वही घर के बगल में ही खेतों की सिंचाई हेतु सोलर पंप लगाया था। किसान के अनुसार उसके बड़े भाई नीरज कुमार परिवार के संग खेत में बने मकान में रहते हैं , वह रोज की तरह खाना पीना खाकर उसी मकान में सो गए थे । बताया कि वह बुधवार की तड़के सुबह खेतों में जानवरों के लिए हरा चारा काटने हेतु खेतों में पहुंचा तो वहां देखा कि सोलर पंप के 10 सौर पैनल तीन हजार वाॅड स्टैंड से गायब है और जनरेटर भी नहीं है। चोरी की जानकारी पीड़ित किसान ने डायल 112 सहित निगोहां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ख़ाक छानकर वापस लौट आई लगभग 1 वर्ष पूर्व निगोहा अंतर्गत नटौली के जमादार खेड़ा गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सज्जन सिंह के यहां पर लगभग एक वर्ष पूर्व 10 सोलर पैनलों पर चोरों ने हाथ साफ किया था जिसका खुलासा निगोहा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है । एक वर्ष पूर्व हुई चोरी की घटना को पुलिस द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । बीते मंगलवार की रात में चोरी की घटना में थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।