संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ। मंगलवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में डेढ़ वर्षीय मासूम की सड़क पर पटक-पटक कर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज़ वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया।
मोहनलालगंज कस्बे में डाॅ॰ अमित अपने परिवार संग रहते हैं। अमित के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा शिवांश पाँच वर्ष और छोटे बेटा अयांश चौदह माह का है। अयांश कमरे में सुबह सो रहा था, जहाँ से उसके सौतेले चाचा मनीष उसे उठा कर बाहर लाए और सड़क पर बेरहमी से पटकने लगे। सड़क पर सिर लड़ने से अयांश के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मासूम की मौत हो गई। शोरगुल सुनकर मौके पर लोग पहुँचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अयांश को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अयांश की हत्या करने के बाद उसका सौतेला चाचा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष वर्मा को दीवानगंज मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है।
*धूमधाम से मनाया गया था अयांश का जन्मदिन:* मृतक अयांश के पिता डाॅ॰ अमित ने बताया कि बीते 16 नवंबर को अयांश का पहला जन्मदिन बहुत धूमधाम से परिवार ने मनाया था। अयांश की मौत से परिवार की खुशियाँ खत्म हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
*डी फार्मा कर रहा था आरोपी:* हत्या करने वाला आरोपी चाचा मनीष एक काॅलेज से डी फार्मा कर रहा था। बताया जा रहा है आरोपी स्मैक सहित अन्य नशे भी करता था।