Breaking News

विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत कनेरी गांव के प्रधान बृजेश वर्मा की अनोखी पहल 

 

संवाददाता सुनील मणि नगराम

राजधानी लखनऊ के विकासखंड क्षेत्र मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत कनेरी के प्रधान बृजेश वर्मा द्वारा गोवंश को चारा में गन्ना दिया गया।

 

देखा जाए तो प्रधान द्वारा यह अनोखी पहल मानी जाएगी क्षेत्र में कई पंचायतों में गोवंश के संरक्षण के लिए गौशाला बने हैं ।

जिनमें देखा जाए तो अधिकतर गौशालाओं में जानवर भूख प्यास से तड़प रहे हैं । प्रधानों द्वारा केवल सूखा चारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान कनेरी बृजेश वर्मा की अनोखी पहल है ।

जो गोवंश को चारे में मीठा गन्ना दिया गया जानवरों ने मीठा चारा खा कर अपना पेट भरा अगर इसी तरह सरकार द्वारा दिए जा रहे गोवंश के संरक्षण में बजट को सही रूप से जानवरों को संतुलित आहार के रूप में मीनू के आधार पर चारा दिया जाए तो जानवर भूख प्यास से नहीं मरेंगे मोहनलालगंज क्षेत्र और गोसाईगंज क्षेत्र में दर्जनों गोवंश के संरक्षण हेतु गौशाला बने हैं । प्रधान बृजेश वर्मा की अनोखी पहल के माध्यम से सभी प्रधानों को या सीख लेनी चाहिए की गोवंश के संरक्षण में आए हुए बजट का दुरुपयोग ना करें और चारे में संतुलित आहार गोवंश को दें जो एक अच्छे समाज सेवक के रूप में प्रधान ने अच्छी पहल की है ।

उनकी कार्यशैली से सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!