
संवाददाता सुनील मणि नगराम
राजधानी लखनऊ के विकासखंड क्षेत्र मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत कनेरी के प्रधान बृजेश वर्मा द्वारा गोवंश को चारा में गन्ना दिया गया।
देखा जाए तो प्रधान द्वारा यह अनोखी पहल मानी जाएगी क्षेत्र में कई पंचायतों में गोवंश के संरक्षण के लिए गौशाला बने हैं ।
जिनमें देखा जाए तो अधिकतर गौशालाओं में जानवर भूख प्यास से तड़प रहे हैं । प्रधानों द्वारा केवल सूखा चारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान कनेरी बृजेश वर्मा की अनोखी पहल है ।
जो गोवंश को चारे में मीठा गन्ना दिया गया जानवरों ने मीठा चारा खा कर अपना पेट भरा अगर इसी तरह सरकार द्वारा दिए जा रहे गोवंश के संरक्षण में बजट को सही रूप से जानवरों को संतुलित आहार के रूप में मीनू के आधार पर चारा दिया जाए तो जानवर भूख प्यास से नहीं मरेंगे मोहनलालगंज क्षेत्र और गोसाईगंज क्षेत्र में दर्जनों गोवंश के संरक्षण हेतु गौशाला बने हैं । प्रधान बृजेश वर्मा की अनोखी पहल के माध्यम से सभी प्रधानों को या सीख लेनी चाहिए की गोवंश के संरक्षण में आए हुए बजट का दुरुपयोग ना करें और चारे में संतुलित आहार गोवंश को दें जो एक अच्छे समाज सेवक के रूप में प्रधान ने अच्छी पहल की है ।
उनकी कार्यशैली से सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए