
रायबरेली – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद में अवस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो निर्वाचन लड़ने वाले सम्भावित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग ने जनपद में अवस्थित समस्त 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चतुर्थ चरण में मतदान तथा 01 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का पंचम चरण में मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन कक्षों का चयन कर लिया गया है।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण में विधान सभा 177 बछरावां (अ0जा0) का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, नगर मजिस्ट्रेट, 179 हरचन्दपुर का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, 180 रायबरेली का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), 182 सरेनी का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, एवं 183 ऊँचाहार विधानसभा का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) का निर्वाचन की अधिसूचना तिथि 27 जनवरी 2022 (बृहस्पतिवार) नामांकन निर्देश दाखिल करने हेतु अंतिम तिथि 3 फरवरी 2022 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच तिथि 4 फरवरी 2022 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 07 फरवरी 2022 (सोमवार), मतदान 23 फरवरी (बुधवार) को किया जायेगा।इसी प्रकार विधान सभा 181 सलोन (अ0जा0) का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिलाधिकारी रायबरेली का निर्वाचन की अधिसूचना का तिथि 1 फरवरी 2022 (मंगलवार), नामांकन निर्देश दाखिल करने हेतु 8 फरवरी 2022 (मंगलवार), नाम निर्देशन की जांच तिथि 9 फरवरी 2022 (बुधवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार), मतदान 27 फरवरी तथा सभी 6 विधान सभा का मतगणना 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) व 12 मार्च 2022 (शनिवार) जिससे पूर्व निर्वाचन कर लिया जायेगा।तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने गये निर्वाचन प्रतीक आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची से ही नियमानुसार आवंटित किया जायेगा। उक्त आवंटित कक्षों में ही आयोग द्वारा नियत उपरोक्त दिनांक को संवीक्षा, नियत तिथि को नाम वापसी एवं तिथि को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। जनपद में अवस्थित सभी छः विधान सभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे तथा आवंटित कक्ष में जाकर रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर को नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोग के निर्देशों के क्रम में नामांकन हेतु उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों एवं काफिले को निर्धारित स्थल तक ही आ सकते हैं किन्तु इस स्थल पर किसी गाड़ी की पार्किंग नहीं की जा सकती नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वाले गेट से राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ आने वाले काफिले/वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त गेट से केवल कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव