मुजफ्फरनगर, । पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने आए ग्रामीण के थैले से चोरी गई एक लाख की नकदी की घटना का राजफाश करते हुए आरोपित चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। बुढ़ाना पुलिस का कहना है कि उक्त महिलाओं का गिरोह जगह-जगह घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।बुढ़ाना कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए सीओ विनय गौतम ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड के पास से चोरी करने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 25 मार्च को नकदी निकलवाने आये ग्रामीण ब्रिजेश शर्मा के थैले से चोरों ने एक लाख की नकदी साफ कर दी थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में उक्त घटना को कई महिलाओं द्वारा किया जाना पाया गया। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर विभिन्न मामलों में चोरी की करीब 41 हजार की रकम बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित महिला मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के थाना बोड़ा गांव जाटखेड़ी की रहने वाली गौरी पत्नी संजय, सोनिका पत्नी निरोत्तम, कल्लो पत्नी जंगवली, नेहा पत्नी अमित है। आरोपित महिलाएं घुमक्कड़ खानाबदोश जाति की महिलाएं हैं, जो जनपद के विभिन्न जगह घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी महिलाओं का चालान कर दिया।