चित्रकूट, । पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को प्रयागराज-बांदा हाईवे पर 56 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। इनसे तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनभद्र जिले से दो और साथियों को दबोच लिया। ये सभी बिहार से अवैध गांजा लाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपूर्ति करते थे। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने खुटहा के पास प्रयागराज-बांदा हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे शिवकुमार यादव निवासी मानपुर थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र और सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी हरिजन निवासी खलिहारी थाना रायपुर जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया। तलाशी में कार से दो बोरा में 28 बंडल गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन कुल 56 किलो 600 ग्राम है। सुरेश कुमार के पास से एक तमंचा व कारतूस और शिवकुमार से दो कारतूस मिले। दोनों से पूछताछ के बाद अजीमुलहक अंसारी निवासी ग्राम पडऱी थाना रायपुर जिला सोनभद्र हाल पता आरटीएस क्लब के पास निराला नगर, राबट््र्सगंज व प्रदीप मिश्रा निवासी ग्राम ङ्क्षपडारण थाना मरका जिला बांदा को पकड़ा गया। दोनों सोनभद्र में रहते हैं। चारों आरोपितों पर कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।