Breaking News

छात्रा से छेड़खानी पर शिक्षक गिरफ्तार

 

प्रयागराज, । शहर में करेलाबाग स्थित एक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की तहरीर करेली थाने की पुलिस ने मुकदमा कायम किया और फिर अभियुक्त शिक्षक अरुण दुबे को गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपित को जमानत मिल गई। इसको लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।यह घटना करीब 10 दिन पहले की है। बताया जाता है कि करेली क्षेत्र के करेलाबाग में एक चर्चित निजी स्कूल है। वहां पर मोहल्ले की एक लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ती है। लड़की पढ़ने में तेज है। ऐसा कहते हुए पहले शिक्षक अरुण दुबे ने छात्रा को क्लास का मानीटर बनाया। इसके बाद उसका मन बदल गया और नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे पहले अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहा और फिर अश्लील हरकत की। इससे पहले भी वह भद्दे कमेंट करता था। शिक्षक की करतूत से परेशान छात्रा अपने घर गई और माता-पिता को इसके बारे में बताया। फिर बेटी के साथ थाने जाकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया। अगले दिन आरोपित शिक्षक को गुपचुप तरीके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। फिलहाल सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। करेली और खुल्दाबाद इलाके में पिछले दिनों स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रा के साथ ऐसी दो-तीन और घटनाएं सामने आई हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!