Breaking News

शौचालय के टूटे पड़े गड्ढे में गिरा मासूम, मौत

बिजनौर, । हल्दौर की कांशीराम कालोनी में शौचालय के टूटे गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई।हल्दौर में पानीपत-खटीमा हाईवे के किनारे स्थित काशीराम कालोनी के निकट कुछ मजदूर झोपडिय़ां डालकर रहते हैं। मध्य प्रदेश के जनपद सिवनी के गांव पिपराही निवासी जगजाहिर ङ्क्षसह का चार वर्षीय पुत्र शेखर शनिवार शाम बच्चों के साथ अपने घर के पास खेल रहा था। स्वजन के अनुसार शेखर अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी देर रात तक उसका पता नहीं चला। बाद में स्वजन को कांशीराम कालोनी में बने एक आवास की छत पर शेखर के खेलने की जानकारी मिली। स्वजन को तलाशी के दौरान उक्त कालोनी के एक मकान के नजदीक शेखर का शव शौचालय के टूटे पड़े गड्ढे में पड़ा मिला। स्वजन शेखर की मकान की छत से खेलते समय गिरकर मौत होने की आशंका जता रहे हैं। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

About Author@kd

Check Also

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में बुद्ववार को झगड़े के बाद …

error: Content is protected !!