मुड़कटी माता मंदिर कानून गोयान बाराबंकी में सम्पन्न होगा कार्यक्रम
अजय सिंह/शिवम अवस्थी
लहरपुर (सीतापुर)- जिला बाराबंकी के कानून गोयान बाराबंकी में पंडित वीरेंद्र व्यास शास्त्री के तत्वाधान में में 19/01/2022 से महायज्ञ प्रारम्भ होगी और 23/01/2022 को पूर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न होगा उसके बाद 24/01/2022 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जिसका प्रसाद ग्रहण कर सभी भक्तजन अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे।पंडित वीरेंद्र व्यास शास्त्री ने बताया कि यह रुद्र महायज्ञ अत्यंत लाभकारी व फलदायक है इसमें सभी भक्तजन कथा श्रवण कर अपने समस्त जीवन के पापों का निवारक प्रतिनिधित्व कर सकेंगे और अपने जीवन को सफल बना सकेंगे।
