Breaking News

गोदाम ना होने से बंद हुआ धान क्रय केन्द्र चंदापुर।

 

महराजगंज रायबरेली।

गोदाम क़ी अव्यवस्था होने क़े चलते पिछले एक सप्ताह से पीसीएफ द्वारा संचालित राजकीय धान क्रय केन्द्र चन्दापुर में टोकन मिलने क़े बावजूद किसानों क़ी तौल बंद चल रही। हद तों तब हैं जब बारिश क़ी संभावना होने क़े बावजूद कई किसानों का धान तौल क़े इन्तेजार में सेंटर क़े बाहर खुले में पड़ा हैं। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों क़ी नींद नही खुल रही।

बताते चलें कि सरकार द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य देते हुए एक नवम्बर से धान खरीद खोल देने के आदेश जारी किए गये तो वहीं एक माह बीत जाने के बाद भी चन्दापुर में स्थापित राजकीय धान क्रय केन्द्र चन्दापुर में मात्र 426 कुन्तल की खरीद केन्द्र संचालक की लापरवाही जग जाहिर कर रही हैं। वहीं खरीद केन्द्र पर धान लगाने की जगह न होने के चलते 24 नवम्बर से धान खरीद भी बन्द कर दी गयी है। ऐसे में किसान दर – दर भटकने व औने पौने दाम पर अपनी फसल अढ़तियो व बिचौलियों को बेंचने पर मजबूर हैं। केन्द्र प्रभारी शिवमोहन यादव ने बताया कि अभी तक किसी भी राइस मिल से अनुबन्ध नही हो सका जिसके चलते गोदाम में जगह नही है इसलिए तौल बन्द करनी पड़ी है। मंगलवार क़ो एक राइसमिल से अनुबन्ध किए जाने क़ी बात सामने आ रही है दो दिन में खरीद पुनः शुरू की जा सकेगी।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!