Breaking News

यात्रियों को बैठाकर लूटने वाले गैंग का राजफाश

 

प्रयागराज, । यात्रियों को टैक्सी कार में बैठाकर लूटने वाले गैंग के चार सदस्यों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों के कब्जे से लूट के रुपये, एटीएम कार्ड समेत लूटपाट में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने कई घटनाओं को कबूला है।जनपद में सोरांव के इस्माइलपुर तालुके अब्दालपुर गांव निवासी भारत लाल पिछले दिनों लखनऊ जाने के लिए सिविल लाइंस पहुंचे। यहां कार सवार युवकों ने लखनऊ चलने की बात कहकर उनको बैठा लिया। कुछ दूर ले जाने के बाद उन लोगों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की। भारत लाल ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार रात सिविल लाइंस पुलिस ने राकेश गौतम निवासी पूरे पितई का पुरवा प्रतापगढ़, शर्मा साहनी निवासी फुर्सतपुर मऊ बिहार, कमलेश यादव निवासी रामपुर सिसवा मऊआइमा व जय प्रकाश राय निवासी बरई थाना ओपी गंगौर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के जरिए गिरोह के अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि पहले भी एक-बार इस गिरोह की शिकायत मिली थी लेकिन तब इन्हें पकड़ा नहीं जा सका था।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!