कौशांबी , । कौशांबी जनपद में सरायअकिल पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। हत्या के आरोप में सवा माह से फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। गोली मारकर हत्या की गई थी।सरायअकिल के मिनहाजपुर उर्फ चकपिनहा निवासी खलील अहमद पुत्र रजी अहमद को कुछ लोगों ने बीते 16 अक्टबूर को घर से बुला लिया था। उसे खेत में गोली मारकर फरार हो गए। जानकारी के बाद गंभीर हालत में स्वजनों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर खलील के बहनोई ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने घटना के दूसरे दिन तजीम अहमद व उसके भाई जुबैर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही फरार चल रहे चार लोगों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को फरार चल रहे तीन आरोपितों के क्षेत्र में होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर महेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र कृष्णकांत निवासीगण बजहा व महफूज आलम पुत्र अयूब निवासी मिनहाजपुर को पुरखास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा आरोपित अभी भी फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुपम शर्मा ने बताया कि फरार चल रहे आरोपित मसूद पुत्र मो. रफीक निवासी मिनहाजपुर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …