आगरा, । टप्पेबाजों के गैंग ने ठगी के लिए इस बार नया तरीका अपनाया। कपड़ा व्यापारी की दुकान पर जाकर उन्होंने साड़ियों के सेंपल दिखाए। आधे मूल्य पर साड़ी देने का झांसा देकर उन्हें कैश लेकर ताजगंज क्षेत्र में बुलाया। वहां से ढाई लाख रुपये लेकर शातिर भाग गए। व्यापारी ने ताजगंज थाने में अज्ञात शातिरों के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।एत्माद्दौला में जलेसर रोड की कृष्णा विहार कालोनी निवासी सागर मोदी परिहार की टेढ़ी बगिया में कपड़े की दुकान है। सागर मोदी परिहार ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पर 14 नवंबर को दोपहर दो युवक पहुंचे। उन्होंने साड़ियों के सेंपल दिखाए और कहा कि ताजगंज क्षेत्र में मुगल की पुलिया के पास उनकी कपड़े दुकान है। उनका कहना था कि दुकान से वे आधी दरों पर कपड़ा बेचते हैं। अभी उनके पास पांच लाख रुपये का सामान है, जिसे वे ढाई लाख रुपये में दे देंगे।युवकों के कहने पर 17 नवंबर को सागर मोदी परिहार अपनी क्रेटा कार से मुगल की पुलिया पहुंचे। वहां पहुंचकर काल किया तो तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि ढाई लाख रुपये दे दो, हम अभी कपड़े लाकर दे देंगे।व्यापारी ने भरोसा करके उन्हें ढाई लाख रुपये दे दिए। युवक कपड़े लेने के लिए कहकर वहां से भाग गए। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब युवक वापस नहीं आए तो व्यापारी ने उनके मोबाइल नंबर पर काल की। तब वह नंबर स्विच आफ था।इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने ताजगंज थाने में अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि बाजपेयी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
