हाइलाइट
- श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन पार्टी
- रिसेप्शन पार्टी में श्रद्धा के साड़ी लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं श्रद्धा और राहुल की तस्वीरें
‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली बेस्ड नेवल ऑफिसर राहुल शर्मा नागल से शादी की। अब उनकी रिसेप्शन पार्टी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी ही शामिल हुए। रिसेप्शन पार्टी में नई दुल्हन श्रद्धा साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
श्रद्धा आर्या ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी। फुल स्लीव का ब्लाउज और गले में हैवी ज्वैलरी पहने श्रद्धा ने अपने लुक को सिंपल रखा। हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फोटोज शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- ‘कमांडर एंड मिसेज नागल रशइन लव’
इनसाइड पिक्स और वीडियो: श्रद्धा आर्य ने ‘कुंडली भाग्य’ से की शादी
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई नामी हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दी है.
इससे पहले श्रद्धा ने रेड कपल में शादी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- #JustMarried
देखिए श्रद्धा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें।
Source-Agency News