Breaking News

गेहूं लदे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बच्चे की मौत, हंगामा

 

मेरठ, । मवाना नगर स्थित मोहल्ला तिहाई में गेहूं लदे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर की टक्कर से मंगलवार देर शाम 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, गुस्साए लोगों ने चालक विहीन ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। इस बीच पुलिस ने ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास किया तो लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। घटना के एक घंटे बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई और शव भी पोस्टमार्टम को नहीं ले जाने दिया।मोहल्ला तिहाई निवासी आठ वर्षीय अबुबकर पुत्र अमीरूद्दीन मंगलवार देर शाम पास ही मस्जिद से नमाज पढ़कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही कुछ दूरी चला इसी बीच गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्राली आ गई और बच्चे को टक्कर मारते हुए टायर से कुचल दिया। इस बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया लेकिन स्वजन व लोगों की भीड़ पहुंच गई। बच्चे को घायल अवस्था में चिकित्सक के यहां ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। इस बीच गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़ फोड़ करते हुए आगजनी का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे दारोगा भीम प्रकाश व शिवम कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई और हंगामे करते हुए विरोध किया। जबकि गुस्साए लोग ट्राली के टायर की हवा भी निकाल दी। आरोपित चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे। ट्रैक्टर चालक भी उक्त मोहल्ले का रहने वाला है लेकिन पुलिस को हत्थे नहीं चढ़ा। सीओ उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही लेकिन लोग नहीं माने। मौके पर शहरकाजी मोलाना नफीस भी पहुंच गए और शांति बनाने और अपनी बात आलाधिकारियों से समक्ष रखने की बात कही।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!