Breaking News

पत्नी और उसके प्रेमी की धमकियों से परेशान शख्स ने पुलिस से की सुरक्षा की फरियाद

प्रयागराज, । सिविल लाइंस में रहने वाले एक युवक ने पत्नी की धमकी से परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी लगातार उसे धमका रहे हैं। इसमें उसके ससुराल वाले भी साथ में मिले हुए हैं। उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। पत्नी से परेशान हो चुके शख्स की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है।सिविल लाइंस में रहने वाले युवक का कहना है कि उसका विवाह पिछले वर्ष हुआ था। उसकी पत्नी वाराणसी जनपद की रहने वाली है। विवाह के कुछ दिन बाद से ही उसकी पत्नी उसे तरह-तरह से परेशान करने लगी। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी। उसने छानबीन की तो पता चला कि वह उसका प्रेमी है। वह उससे शादी के पहले कोर्ट मैरिज कर चुकी थी। उसके घरवालों ने दबाव बनाकर उसकी शादी करवा दी थी। इसका पता लगने के बाद जब उसने पत्नी से पूछा तो वह धमकाने लगे। उसका प्रेमी भी फोन कर धमकी देने लगा। ससुरालवालों तक बात पहुंची तो उन्होंने भी अपनी बेटी को समझाने के बजाए उल्टा उसे ही धमकाया। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। बातचीत की रिकार्डिंग भी युवक ने सौंपी है, जिसे परखा जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!