Breaking News

नगर पालिका द्वारा गऊ भोग कार्यक्रम का आयोजन

गाय को रोटी देने के लिए जागरूक किया

*वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो रिपोर्ट जालौन*

कालपी जालौन-
उप जिलाधिकारी के के सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में गऊ भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा सभी से आवाहन किया गया कि पहली रोटी गौ माता के नाम निकाली जाए नगर पालिका क्षेत्र में जो भी लोग गौ माता के नाम से दान करना चाहते हैं।
वह इस बैंक में रोटी दान कर सकते हैं। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तहसीलदार बलराम गुप्ता गौशाला समिति के सदस्य हरनारायण पाल राजू पाठक दीपक शर्मा नीलाभ शुक्ला नगर पालिका के कर्मचारी आर के यादव संचालकराम भुवन सिंह अवर अभियंता वृजेन्द सिंह सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत हरभूषण सिंह चौहान शिशुपाल सिंह यादव सरफराज बाबा इरफान मंसूरी व अन्य गौ सेवक उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!