महराजगंज , । महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र में मटर तस्करी मामले को लेकर पुलिस वालों की संलिप्तता का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौकी प्रभारी और दीवान सहित 12 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज और दीवान का आडियो-वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले सिपाही ने वीडियो वायरल कर पुलिस वालों के मटर की तस्करी में लिप्त होने का आरोप लगाया था। क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय की जांच रिपोर्ट पर पुलिस वालों को निलंबित किया गया है।दो दिन पूर्व सिसवा चौकी पर तैनात सिपाही शरद यादव ने इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो वायरल कर सिसवा चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह पर तस्करों से सांठ गांठ कर तस्करी कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में निचलौल पुलिस उपाधीक्षक ने जांच में वीडियो वायरल करने वाले सिपाही को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी थी।दो नवंबर को सुबह वायरल हुए एक और वीडियो व चौकी प्रभारी की दीवान से बातचीत का आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। इस बार वायरल वीडियो में थाने के दीवान छोटेलाल यादव द्वारा मटर की गाड़ी को रोककर रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके अलावा एक अन्य वायरल हुए आडियो में चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह मटर की गाड़ी रोकने पर कोठीभार के दीवान छोटेलाल से गाड़ी छोड़ने और थानेदार से बात करने की बात कह रहे हैं।कोठीभार थाने के सिसवा चौकी पर पहुंचे सीओ डीके उपाध्याय ने जांच किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वायरल ऑडियो और वीडियो पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह, और दीवान छोटेलाल सहित 12 पुलिस कर्मियों को हटा दिया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …