पांच सौ रुपये के लिए बदमाशों ने मारी थी गोली,
गोली लगने से घायल रेस्टोरेंट संचालक की तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत,
गोली मारने वाले नामजद दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार,
आलमबाग ।
आलमबाग कोतवाली इलाके में बुधवार देर रात रेस्टोरेंट संचालक पर गोलीकांड मामले में गोली लगने से घायल रेस्टोरेंट संचालक का ट्रामा भर्ती कर चल रहे इलाज के दौरान पुलिस को बयान देने के बाद रविवार सुबह रेस्टोरेंट संचालक का मौत हो गया जिससे हड़कंप मच गया ।पुलिस नामजद दोनों आरोपीआरोपीयो को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है वहीं पोस्टमार्टम बाद अपराह्न घर पहुंचे मॄतक के शव को परिजनो ने पुलिस के मौजूदगी में बैकुंठ धाम में दाह संस्कार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किया गया ।
आलमबाग के चंदर नगर में संचालित चिक चिक रेस्टोरेंट संचालक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी निवासी चंदर नगर आलमबाग निवासी को असलहे से गोली मामले में रविवार तड़के पुलिस को अपना बयान देने के बाद गोली लगने से घायल रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गई ।पुलिस ने मॄतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पोस्टमार्टम के बाद अपराह्न लभभग 3:00 बजे मॄतक का शव घर पहुंचा, मॄतक के परिजनों ने शांतिपूर्ण रूप से शव का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में सम्पन्न किया गया इस दौरान स्थानीय थाना समेत बंथरा थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। आलमबाग कोतवाली प्रभारी के मुताबिक घटना के आरोपी चन्दन नगर निवासी निशू व रबिश को गिरफ्तार कर लिया गया है ।मृतक ने मरने के पूर्व अपने बयान में चार पहिया वाहन में सवार पांच बदमाशों का जिक्र किया है जिनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी।हमलावर पार्टी करने के आये थे और अपनी गाड़ी मे ही बैथ खाना खाय थे पांच सौ रुपये के विवाद में पास में रखी पिस्टल से फायर कर दिया था गोली निशू ने चलाया था । पुलिस के मुताबिक तीन अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है ।
