Breaking News

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेसियों ने सरकार पर वोला हमला

 

यात्रा में भीड़ तथा गाड़ियों का रहा काफिला

रिपोर्टर:- वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन

कालपी जालौन- शनिवार को कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा कालपी क्षेत्र में निकाली गई। इस मौके पर आयोजित जनसभा में कांग्रेसियों ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सरकार बदलने के लिए हुंकार भरी।
प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान
नगर के फुलपावर चौराहे में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वृजलाल खाबरी ने कहा कि यात्रा के माध्यम से प्रियंका गांधी के निर्देशन में जनता के हितों के लिए प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने बताया कि
40 फीसदी महिलाओं को आगामी चुनाव में टिकट दिया जायेगा इंटर पास बच्चियों को स्मार्टफोन तथा स्कूटी दी जायेगी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहां कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार किसानों को खाऐ तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है खाद को खरीदने के दौरान ललितपुर में 4 किसानों की असमय मौत हो गई है। पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहां कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है चांद पर किसानों के ऊपर भाजपा सरकार के मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ा कर मौत के मुंह में सुला दिया गया है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कांग्रेस की खुफिया बताते हुए कहा कि सरकार बनने पर बिजली बिल का हाफ होगा तथा कोरोना का बकाया माफ होगा 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुबोध दिवौलिया, राष्ट्रीय सचिव सुधांशु कुमार, योगेंद्र नारायण शुक्ला, रामराज सिंह मुसमरिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत का दौरा के पूर्व अध्यक्ष सुजावल हसन उर्फ गुल्लू मियां के द्वारा की गई। इससे पहले जोल्हूपुर मोड़ होते हुए यात्रा कालपी पहुंची। लम्बे समय के बाद कांग्रेस के कार्यक्रम में भीड़ तथा गाडियां अच्छी तदाद में मौजूद रहने से आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!