कोंचिंग सेंटर संचालक चलाता था सॉल्वर गैंग,
तीन दिन पूर्व आशियाना पुलिस ने परीक्षा दे रहे तेरह सॉल्वरों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,
आशियाना कोतवाली का गुडवर्क,
आलमबाग।
आशियाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र से सॉल्वर गैंग के सरगना समेत उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्त में आये इस गैंग के पास से पुलिस को स्मार्ट फोन समेत,हजारों रुपये नगदी ,आधार कार्ड समेत एक स्कार्पियो गाड़ी वरामद हुआ है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी धीरज शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व आयोजित एसएससी स्टेनोग्राफर स्कील टेस्ट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के तेरह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वहीं गैंग के सरगना की तलाश में स्थानीय थाने की लगाई गईं थी वहीं थाना क्षेत्र के अम्बेडकर विश्विद्यालय के निकट स्थित पावर हाउस के पास से सॉल्वर गैंग का सरगना समेत उसके चार अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस गैंग के पास से पुलिस को एक स्कॉर्पियो गाड़ी एम एच 12 के वाई 6120,कुल 43 हजार रुपये नगद,चार मोबाईल फोन ,एक कीपैड फोन व चार आधार कार्ड वरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए गैंग ने अपना परिचय सुनील कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी रंगपुरा नई बस्ती थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज, अवधेश कुमार यादव पुत्र सुरेश कुमार थाना नवाबगंज प्रयागराज, राजेन्द्र कुमार पटेल पुत्र बद्री प्रसाद पटेल थाना होलागढ़ प्रयागराज, गिरजेश पटेल पुत्र सुखराम पटेल कप्तानगंज प्रयागराज व देवकीनंदन पुत्र राम गरीब थाना फाफामऊ प्रयागराज के रूप में दिया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर 6/10 अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
कोचिंग संचालक निकला गैंग का सरगना,
आशियाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंग का सरगना सुनील कुमार जनपद प्रयागराज के तेलियरगंज में कोचिंग सेंटर चलाता है और वही से गैंग का संचालन करता था ।गैंग का सदस्य अवधेश कुमार यादव परीक्षा के लिए गाड़ी व पैसो के लेन देन का काम देखता है और देवकीनंदन फोटो मिक्संग व छात्रो को परीक्षा में सीटींग व्यवस्था का काम करता था ।
