Breaking News

अंबेडकरनगर एआरटीओ कार्यालय में डीएम ने मारा छापा, 

 

पांच लाख रुपये बरामद

 

 

अंबेडकरनगर, । अंदर से बाहर तक दलालों के जमावड़े की खबरों के बीच डीएम सैमुअल पॉल एन ने बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान एक काउंटर से पांच लाख रुपये कैश बरामद हुआ, जिसका अधिकारी-कर्मचारी हिसाब नहीं दे सके। ऐसे में कैश को सीज कर इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर डीएम ने रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान दफ्तर के भीतर मौजूद छह दलालों को हिरासत में लेने का निर्देश देते हुए एआरटीओ और आरआई को कड़ी फटकार लगाई। डीएम सैमुअल पॉल एन बुधवार को अचानक एआरटीओ दफ्तर पहुंच गए। उनके साथ पुलिस फोर्स को देख दलालों में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारी भी काम छोड़कर भाग खड़े हुए। दफ्तर में तमाम बाहरी लोग कर्मचारियों की तरह काम करते हैं, ऐसे लोग भी बाहर भागने लगे। यह देख डीएम ने मुख्यद्वार पर ताला जड़वा दिया। इस बीच कई दलाल परिसर की दीवार कूदकर भाग खड़े हुए। छापे के दौरान कुछ ही देर में एआरटीओ परिसर में सन्नाटा पसर गया। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया कि वह सीसी कैमरे की फुटेज से दलालों को चिन्हित कर अवगत कराएं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने दफ्तर का निरीक्षण शुरू किया।विभिन्न काउंटरों पर यासिर हुसैन कनिष्ठ सहायक, नवदीप कनिष्ठ सहायक, अजीत गुप्ता तथा सुभाषचंद्र आदि उपस्थित पाए गए। कैश काउंटर से पांच लाख रुपये मिले, जिसका हिसाब कर्मचारी नहीं दे सके। डीएम ने इसके लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस अनुभाग सहित अन्य अनुभागों में रिकार्ड देखे। दफ्तर में गंदगी देख डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के समय दफ्तर में बिना किसी कार्य के अभिनव वर्मा, अनु मिश्र, राजेश दुबे, अंकित शर्मा, मनोज कुमार तथा लक्ष्मी सिंह उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने सभी को पुलिस हिरासत में लेने का निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को फटकार लगाई। यहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए खड़े दो आवेदकों का डीएम ने खुद टेस्ट लिया। इसमें चारपहिया वाहन चालक पास हुआ, जबकि दो पहिया वाहन चालक फेल हो गया। छापेमारी के दौरान अतिरिक्त एसडीएम भरतलाल सरोज, एआरटीओ बीडी मिश्र, आरआई विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

 

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!