Breaking News

कार से पिस्टल चोरी, गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज

 

 

मथुरा। पिस्टल चोरी के मामले में आखिर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी ही पड़ गई। थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत गांव जैंत निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह की रिफायनरी गेट नंबर एक से गत दिनों कार से पिस्टल चोरी हो गई थी। जब पीड़ित थाना रिफाइनरी में घटना की सूचना देने पहुंचा तो एसएचओ लोकेश भाटी ने पीड़ित और उसके चचेरे भाई से जमकर बदसलूकी की और तीन घण्टे तक अपनी हिरासत में रखने के बाद सुपुर्दगी में छोड़ा। डरे सहमे पीड़ित से धमकाकर पिस्टल गिरजाने की तहरीर लिखवा ली। उसको भी दर्ज नहीं किया। पीड़ित जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और घटना से पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों के हस्तक्षेप पर बमुश्किल पिस्टल गिरजाने की रिपोर्ट दर्ज हो सकी है। पीड़ित का कहना है कि योगी सरकार में भी पुलिस मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है। जिससे पीड़ित थाने चौकियों में जाने से डरते हैं। पुलिस की कार्यशैली में सुधार होना जरूरी है। थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के साथ कोई गलत बर्ताव नहीं किया है। आरोप बिल्कुल असत्य हैं। उसकी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!