Breaking News

लखीमपुर की हिंसा में मारे गए किसानों व पत्रकार सहित आठों मृतकों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़

राहुल गांधी के निर्देश पर पंजाब एवं छत्तीसगढ़ की सरकार का फैसला…

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष/सांसद राहुल गांधी के अनुरोध व सलाह पर पंजाब एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने लखीमपुर की हिंसा में मारे गए चार किसानों एवं पत्रकार रमन कश्यप सहित आठों मृतकों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली से इंडिगों की फ्लाइट में राहुल गांधी के साथ लखनऊ आए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को खुद दी।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने बताया कि राहुल जी ने उनसे कहा कि आपके प्रदेश भी कृषि प्रधान हैं और किसानों के साथ उन्हे पूरी तरह खड़े होना चाहिए और उनकी मदद करें। बताते चलें कि इससे पूर्व यूपी सरकार ने 45-45 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था, दो मृत किसानों के परिजनों को कल चेक दिया जा चुके हैं।
झड़प में इनकी हुई है मौत
1- रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार)
2- दलजीत सिंह (32 वर्ष) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान)।
3- गुरविंदर सिंह (20 वर्ष) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच (किसान)।
4- लवप्रीत सिंह (20 वर्ष) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान)।
5- छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान)।
6- शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (भाजपा नेता)।
7- हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)।
8- श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (भाजपा कार्यकर्ता)।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!