Breaking News

क‍िसानों को रौंदते हुए ‘थार’ का वीड‍ियो वायरल

 

 

 

लखीमपुर, खीरी कांड में हर घंटे वायरल हो रहे एक नए वीडियो से मामला इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है। सोमवार को दिन भर उपद्रवियों द्वारा गाड़ी पलटने और ड्राइवर की पिटाई तथा उसके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात भीड़ पर तेज रफ्तार से चढ़ती थार जीप ने मामले को और तूल दे दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हर वीडियो पर नजर रखी जा रही है, अभी इनकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है। घटना की छानबीन में आगे इनकी सत्यता परखी जाएगी। वहीं सांसद अजय म‍िश्र टेनी ने कहा क‍ि मेरा बेटा जीप में नहीं था। देर रात वायरल हुआ एक वीडियो मंगलवार को भी कई एंगल से वायरल होता रहा। इसमें एक थार जीप सड़क पर जा रही भीड़ पर पीछे से चढ़ती नजर आ रही है। कई लोगों ने इसे ट्वीट और रीट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। थोड़ी देर बाद इसी वीडियो में दिख रही जीप की टूटी विंडस्क्रीन और शीशों को लोगों ने लाल घेरे में करते हुए वायरल किया और लिखा कि जीप की हालत बता रही है कि इस पर हमला हुआ है। जान बचाने के लिए भागने मेेें जीप अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ी।इसके अलावा सोमवार को वायरल कई वीडियो में लाठी-डंडों और झंडों से लैस भीड़ गाडिय़ों को रोकती दिख रही है। इसके अलावा लहूलुहान ड्राइवर की पिटाई और सड़क किनारे से गाड़ी को खाई में पलटते हुए कई वीडियो शेयर किए जाते रहे। इसके साथ ही एक वीडियो में भिंडरावाले की टी-शर्ट पहने युवकों के दिखने से प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए हैं। एक उच्चाधिकारी ने इसकी जांच भी करवाने को कहा है।जिस थार जीप से चार लोगों की मौत हो गई, वह मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू की ही थी। वीडियो में दिख रहा है कि तिकुनिया में धरना दे रहे किसान विरोध जताने के लिए दोनों तरफ खड़े थे। इसी बीच बनवीरपुर की ओर से आई थार जीप किसानों को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई। जीप के पीछे दो गाडिय़ां और भी थीं। किसानों को ठोकर मारने के बाद जीप अनियंत्रित होकर रुक गई और प्रदर्शन कर रही भीड़ उस पर टूट पड़ी। मंगलवार को एक और वायरल वीडियो में उसी कार की खिड़की खोलकर भाजपा का एक नेता भागता हुआ नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का कहना है कि मामले की जांच होगी। उनका बेटा उस जीप में सवार नहीं था। वह 40 वर्षों से चले आ रहे दंगल के समापन की तैयारियां कर रहा था।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!