सहारनपुर, । सहारनपुर में कुतुबशेर थानाक्षेत्र के देहरादून-पंचकुला हाइवे पर सोमवार की शाम करीब चार बजे एक इनोवा कार का टायर फटने से हादसा हो गया। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शवों पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बेहोश होने के कारण मृतकों के नाम पुलिस को पता नहीं चल पाए है। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।दरअसल, पंजाब के पटियाला कालोनी निवासी बसंत विहार निवासी दलजेंद्र शर्मा अपने दो पुत्रों गौरव शर्मा और शनि शर्मा के साथ देहरादून घूमने के लिए गए थे। उनके साथ परिवार के अन्य तीन सदस्य और थे। कुतुबशेर थाना प्रभारी संजीव विश्नोई ने बताया कि एक युवक को कुछ होश था। उस समय उसने बताया कि देहरादून से पटियाला जाते समय गांव सबदलपुर के समीप हाइवे पर उनकी कार का टायर फट गया। जिस कारण कार डंफर में टकरा गई। कार चकनाचूर हो गई।



