Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

 

 

बिजनौर, । बिजनौर के धामपुर में कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडीपुरा में रविवार सुबह एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में पड़ा मिला। कुछ ग्रामीणों ने शव देख कर महिला के मायके वालों को सूचना दी जबकि मौके पर कोई ससुराल वाला नहीं मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव दहलावाला निवासी चंद्रपाल सिंह ने अपनी पुत्री 24 वर्षीय इंदु की शादी तीन वर्ष पूर्व धामपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडीपुरा केदारपुर निवासी शेखर से की थी। रविवार की तड़के इंदु का शव उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। पति और ससुराल पक्ष का कोई भी मौके पर नहीं था। ग्रामीणों ने विवाहिता के मायके वालों को सूचना दे दी।एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में गांव मुकंदपुर राजमल निवासी विवाहिता प्रेमलता ने कहा कि उसकी शादी चार माह पहले गांव रहमापुर निवासी चित्रसेन से हुई थी। प्रेमलता का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार बाइक व एक लाख रुपये की मांग करते आ रहे थे। मना करने पर दिन पहले ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अब वह मायके में रह रही है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति चित्रसेन, ससुर ब्रहमपाल, सास गुड्डी व देवर भूरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!