मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण समारोह का आयोजन किया गया बुधवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी का वितरण किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायिका श्रीमती चंद्रा रावत एवं खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह क नेतृत्व में समारोह संपन्न हुआ 2020-21 के आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थियों में पूनम पोलर सुनीता गुड्डी रेखा मिथिलेश सहित 21 लाभार्थियों के गृह प्रवेश हेतु चाबी व स्वीकृति पत्र वितरित किया गया व वर्ष 2021-22 के 21 स्वीकृत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक का चंद्रा रावत ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को 2022 तक आवास उपलब्ध करायेगी इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना के अंतर्गत ऐसी गरीब महिलाएं जिनको गैस नहीं मिल सकी थी ऐसी महिलाओं को एक बार फिर से गैस व सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है ऐसे किसी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर खंड विकास अधिकारी ब्लाक प्रमुख वह स्वयं हमसे भी समस्या से अवगत करा सकता है समारोह में उपस्थित सभी लाभार्थियों ने योजना का ताली बजाकर स्वागत किया समारोह में चंद्रा रावत उपाध्यक्ष अवध प्रांत एवं पूर्व विधायिका तथा खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह राजकिशोर शुक्ला तकनीकी सहायक अरविंद चौरसिया जेई एडीओ समाज कल्याण सहकारिता सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे
