रायबरेली – भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने डीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर्स फोर यू द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 280 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली में 7 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो गए हैं।केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा निर्देश दिये है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का सही समय से सही ईलाज किया जाये। आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण के नियामो का पालन कराया जाए तथा अन्य बीमारियों से निपटने की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखने के साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता को बनाये रखे। कोविड-19 टीकाकरण की गति को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण लगवाकर शत-प्रतिशत पूरा करे। स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लाप.रवाही न बरती जाए।इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित बड़ी में आमजनमानस उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव