Breaking News

अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत,

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी रोड हादसे में अधेड़ की मौत ।

आलमबाग कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा नहर चौराहे वीआईपी मार्ग पर अर्धरात्री लगभग 2:00 बजे सड़क पार कर रहा एक अधेड़ तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अधेड़ की मौत हो गई वहीं वाहन सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पहचान करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

 

कृष्णा नगर कोतवाली की फिनिक्स चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित नहर चौराहा वीआईपी मार्ग पर एक 40 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन सवार चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया है। वहीं अधेड़ की मौके पर ही मौत होगई थी, राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पहचान हो जाने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं वहीं मृतक की पहचान 40 वर्षीय अजगर पुत्र स्व मामूदर रहमान मूल निवासी चकवा पट्ट आई आई बेंती गांव आसम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी गांव के पास झुग्गी झोपड़ी में अपनी पत्नी अजमेरी व पांच बच्चों संग रहता था और कूड़ा बीनने का काम करता था।

About Author@kd

Check Also

विद्यालय के टॉपर बच्चों को साइकिल देकर किया गया पुरस्कृत

  ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण लखनऊ ब्लॉक गोसाईगंज क्षेत्र अंतर्गत न्यू विजन एकेडमी में …

error: Content is protected !!