बुद्धेश्वर विकास महासभा ने बुद्धेश्वर चौराहा को जाम से मुक्त करने की मांग
खबर दृष्टिकोण |शिवांशु कुमार गुप्ता
लखनऊ । राजधानी के जिम्मेदार अधिकारी जहां चौराहा व मुख्य मार्गो को लेकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिकारियो को समुचित कार्यवाही किऐ जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश देते रहें है, वहीं पारा का मुख्य चौराहा बुद्धेश्वर पर अतिक्रमण व अवैध स्टैंडो की चपेट मे है।
पारा थाना क्षेत्र का मुख्य चौराहा बुद्धेश्वर है जो वर्तमान मे पूरी तरह से अतिक्रमण व डीजल टैक्सी, टाटा मैजिक, ई- रिक्शा, बस स्टैड कि चपेट में है। वहीं मोहान रोड़ व आगरा एक्सप्रेसवे को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जहां अवैध स्टैंड संचालक द्वारा डीजल टैक्सी व टाटा मैजिक, बसो, ई रिक्शा को आडी तिरछी खाडी करा कर सवारिया भराई जाती है। वही दुबग्गा व आलमबाग नहरिया व आलमनगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो पर अवैध स्टैंड संचालको का आंतक जारी है, मुख्य मार्गो सहित सर्विस लेन तक अवैध स्टैंड संचालको का कब्जा रहता है। जिसके चलते हमेशा जाम कि स्थिती बनी रहती है, कभी कभी तो आम जनता के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधी भी इस जाम मे फंस जाते है पर अधिकारी व जन प्रतिनिधी तो सायरन बजाकर निकल जाते हैं पर आम जनता रोज इस जाम को झेलती है।
बुद्धेश्वर चौराहे पर वर्तमान में चार अवैध स्टैन्ड संचलित हो रहे हैं पूरा चौराहा अतिक्रमण की चपेट में हैं, इस समस्या को लेकर व्यापारी नेता पिंटू गुप्ता ने कई बार इंस्पेक्टर पारा, एसीपी व एडीसीपी से बात की गई है और समस्या से निजात दिलाने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई पर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। समस्या जश की तस बनी हुई है। इस संबंध में बुद्धेश्वर महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने मंगलवार को चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सौंपा।



