खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मझगवां के रहने वाले समर (26) ‘समर बोलते’ नाम से यूट्यूबर थे
भाई सर्वेश ने बताया गुरुवार सुबह उनकी मां चंद्रावती जब छोटे बेटे समर को जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था दरवाजा धक्का देकर कमरे के अंदर पहुंची तो उसे लटकता देख घर में कोहराम मच गया घटना की पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार में पिता राजू मां चंद्रावती भाई सर्वेश है। मृतक की मां ने एक युवतीं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच कर रही है।
इस मामले में भाई ने जांच की मांग की है उसने बताया कि बीते दो साल से हसनपुर खेवली की रहने वाली युवती ने उसके भाई का प्रेम प्रसंग था युवती द्वारा समर को काफी परेशान किया जा रहा था बुधवार की रात भी समर की युवती से काफी देर तक फोन पर लड़ाई झगड़ा होता रहा उसके बाद समर ने युवती का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था भाई ने मामले में युवती से पूछताछ की मांग की है ऐसा क्या हुआ था किसके चलते इसके भाई ने फंदे से लटक कर जान दी है



