खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्ण नाथ खीरी । थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम रोशननगर में बाइक सवार ब्यक्ति पेड़ के टकराने हुआ गम्भीर घायल ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से गोला सीएससी भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मी कांत तिवारी पुत्र राम दुलारे उम्र 48 बर्ष निवासी ग्राम कपरहा थाना हैदराबाद ब्यक्ति अपने बहनोई के यहाँ होली पर मिलने गया था । घर वापस लौटते समय अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक सवार ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया कान से खून निकल रहा था। ग्रामीणों की मदद से घायल ब्यक्ति को आनन फानन में सीएचसी गोला भेजा गया । जहां पर चिकित्सको ने ब्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची गोला कस्बा इचार्ज राजन कुमार मय हमराहियों के साथ सी एच सी गोला पहुँचे । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । सूचना मिलते ही म्रतक के भाई व अन्य परिजन सीएचसी गोला पहुंचे म्रतक की पत्नी बेटी बेटो का रो रो के बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे दो बेटी दो बेटा छोड़ गया।



