नव वर्ष को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चलाया गया चेकिंग अभियान, यात्रियों को किया जागरूक।
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ।आगामी नव वर्ष पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी टीम द्वारा सोमवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान स्टेशन पर आये हुए यात्रियों को जागरूक भी किया गया। यह चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान जीआरपी,आरपीएफ, बीडीएस व एएस चेक द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, निष्प्रयोज्य रेलवे कोच व वैगन, वाहन स्टैण्ड,सर्कुलेटिंग एरिया में अधिक समय से खड़े वाहनों आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यात्रियों के सामान की जांच के साथ उन्हें लावारिस वस्तु के बारे में भी जागरूक करके बताया कि कोई भी लावारिस वस्तु न छूए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा कंट्रोल रूम 112 पर दें।