ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस ने युवती द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।निगोहां के एक गांव की युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गुरुवार की रात साढे ग्यारह बजे के करीब गांव का युवक उमेश उर्फ नान्ह घर में घुसकर उसके साथ जबरन छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर युवक ने उसकी पिटाई कर दी।युवती के शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए तो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।