सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस ने घायल को भेजवाया अस्पताल, मुकदमा दर्ज,
आशियाना।
आशियाना थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लाक डाउन में खुली एक दुकान पर दबंगों ने सिगरेट के धुआं का छल्ला उड़ाने का विरोध करने पर दुकानदार ने दुकान से चाकू निकाल युवक पर चाकू से धावा बोल दिया। जिससे युवक के शरीर पर चाकू कई जगह लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल भेज पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दुकानदार भाईयों के खिलाफ प्राणघाती हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
आशियाना थाना प्रभारी बी के मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रायबरेली रोड सपोर्ट गज पुल के पास एक पान की दुकान पर शनिवार दोपहर दुकान मालिक मनोज पुत्र बृज नरायण
निवासी रजनी खण्ड अपनी ही दुकान पर सिगरेट पीकर सिगरेट का धुआं दुकान पर खड़े ग्राहक सनी रावत पुत्र ओमप्रकाश निवासी उसरी बंगला बाजार के ऊपर उडाने लगा। तभी उसका विरोध करने पर ग्रराहक को महंगा पड़ गया। उत्पन हुए इस विवाद के दौरान आरोपी दुकानदार मनोज ने अपने भाई संग मिलकर चाकू से युवक पर हमला कर दिया। वहीं कई जगह चाकू लगने पर गंभीर रूप युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल भेज पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दुकानदार भाईयों के खिलाफ प्राणघाती हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।