Breaking News

जालसाजों ने सौदा कर बेच दी 81 बीघा जमीन

 

उन्नाव

भूमाफिया टास्क फोर्स के पुरवा तहसील क्षेत्र में निष्प्रभावी होने का फायदा उठाकर कुछ जालसाजों ने 81 बीघा जमीन बेच दी, जबकि जमीन मालिक मध्यप्रदेश में है। अब उनके बेटे ने पुरवा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।मवई के मजरा नैकहा में कृषि योग्य करीब 81 बीघा जमीन है। राजस्व अभिलेखों में इस भूमि के मालिक हरिनारायण के पुत्र भारतेंदु उर्फ चंद्र चूर्ण सिंह हैं। इस पर उनका पुश्तैनी कब्जा है। वर्तमान में भूमि मालिक मध्यप्रदेश के जिला सतना के थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम सरिया में परिवार समेत रहते हैं। 16 जुलाई को ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि आपकी कृषि भूमि बेच दी है। अगले ही दिन उनके बेटे अरुण प्रताप सिंह पैतृक गांव आए। उन्होंने बताया कि तहसील में निबंधन कार्यालय में बैनामा व इकरारनामा की नकल निकलवाई तो पता चला कि बिक्री के दस्तावेजों पर जालसाजों ने वर्तमान में मौरावां में रह रहे चंद्रचूर्ण निवासी धनोखर मजरा मवई की फोटो लगाकर हेरफेर किया है। असली भूमि मालिक उनके पिता भारतेंदु सिंह के उपनाम का फायदा उठाते हुए तकदीर अली पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम रहवा जिला रायबरेली और वीरेंद्र कुमार पुत्र अवधपाल सिंह निवासी दिरगजखेड़ा मजरा मवई को गवाह बनाकर पूरी जमीन में से 10 बीघा का बैनामा और 71 बीघा का इकरारनामा कर दिया। जालसाजों ने चंद्र चूर्ण सिंह बनने को असली भूमि मालिक भारतेंदु सिंह के नाम से पहले फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाए। इसके बाद रायबरेली निवासी अलग-अलग लोगों के नाम पर जमीन का बैनामा व इकरारनामा कर दिया। एसडीएम पुरवा राजेश चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अभी तक ऐसे किसी मामले की शिकायत सामने नहीं आई है। भूस्वामी की शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!