शातिर के पास से चोरी के तीन मोबाईल फोन व हजारों रुपये नगदी वरामद,भेजा गया जेल,
जीआरपी चारबाग़।
चारबाग़ जीआरपी पुलिस द्वारा स्टेशन के पास से शनिवार को एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल समेत हजारों रुपये नगदी संग गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये शातिर पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने गिरफ्त में आये शातिर की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पार्सल तिराहे के सामने मोटरसाइकिल स्टैंड के पास स्थित मंदिर के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।शातिर के पास से चोरी के तीन स्मार्ट मोबाईल फोन व बारह सौ रुपये नगद बरामद हुआ है। गिरफ्त में आये शातिर पर जीआरपी चारबाग़ थाने में चोरी के विभिन्न नौ मुकदमें कायम है। पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय अरबाज खान उर्फ मकबूल पुत्र महबूब निवासी बेनीगंज शाहजहांपुर देवकाली रोड क्रासिंग के पास थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के रूप में दिया है। शातिर पर चोरी के मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
