मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव निवासी राजकुमार ने बताया 29जून की रात 7:30 बजे के करीब उसका भाई विजय(25वर्ष) अपने दोस्त अजीत व सूरज के साथ बाइक से मदापुर बाजार खरीददारी करने गया था,जहां से बाइक से तीनो वापस घर लौट रहे थे तभी मस्तीपुर गांव के बाहर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास हाइवे पर अचानक से तेज रफ्तार कार को चालक ने रोक दी,इस दौरान पीछे से बाइक कार में जा घुसी ओर भाई विजय समेत उसके दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर तीनो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने भाई विजय को मृत घोषित कर दिया,वही अन्य दोनो घायलो को परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गयें।पीड़ित राज कुमार ने शुक्रवार को निगोहां थाने पहुंचकर कार व चालक के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी है।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित के द्वारा दी तहरीर के आधार पर कार व चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।