मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है बुधवार को समेसी उपखंड अधिकारी उपेन्द्र पटेल ने विभागीय टीम के साथ हाईलाइन लाॅस के चलते क्षेत्र के गांव निजामपुर मंझिगंवा, बेली खुर्द करसंडा टिकरा जुगराज मदारपुर सहित केवली में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया इस दौरान 13 घरों में एलटी लाइन पर कटिया तार डालकर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया जिस पर वीडियोग्राफी कराने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के मौके पर केबिल जप्त कर लिए गए जिसके चलते बिजली चोरों में हड़कंप मच गया समेसी उपखंड अधिकारी उपेंद्र पटेल ने बताया कि चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान में मेवालाल परीदीन कुंवर निपेंद्र प्रताप सिंह शिव प्यारी रामनाथ बुद्धू लाल शांति देवी शैलेंद्र कुमार शिव शंकर राम लखन प्रमोद शिवबालक सहित पवन कुमार कटिया डालकर विद्युत चोरी में पकड़े गए हैं संबंधित थाने में कार्रवाई कराई गई है