Breaking News

विवाहिता ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज़ उत्पीड़न का दर्ज कराया मुकदमा |

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बिजनौर के रहीमाबाद निवासी जया श्रीवास्तव ने बरेली जिले के सुभाष नगर स्थित मणिनाथ निवासी अपने पति गौरव सक्सेना, जेठ धीरज सक्सेना, जेठानी सपना सक्सेना, ननद पूजा सक्सेना और ननदोई सुनील सक्सेना पर दहेज उत्पीड़न को लेकर बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जया श्रीवास्तव के मुताबिक उसकी शादी करीब 7 वर्ष पहले गौरव सक्सेना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही गौरव सक्सेना और उसके परिजन लखनऊ में एक प्लाट की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने मारा-पीटा और घर से निकालने के अलावा उसे मायके छोड़ने की धमकी भी दी। इस बीच गौरव सक्सेना ने अपनी बहन के लिए प्लाट खरीदने को 3 लाख रुपये की मांग भी की। जिस पर पीड़िता के मायके वालों ने किसी तरह 3 लाख रुपये दिए। लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी उन्होंने मारना पीटना नहीं छोड़ा। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों बाद पता चला कि गौरव सक्सेना किसी अन्य लड़की को पसंद करता है और उससे ही शादी करना चाहता था। इसको लेकर भी पीड़िता और गौरव सक्सेना के बीच काफी झगड़ा हुआ। आरोप है कि बाद में गौरव सक्सेना, उसके भाई धीरज सक्सेना और उसकी भाभी सपना सक्सेना व बहन पूजा सक्सेना के अलावा बहनोई सुनील सक्सेना ने भी गौरव सक्सेना का पक्ष लिया और शादी का लंबा समय बीतने की धमकी देते हुए पीड़िता की ओर से अब कुछ भी ना हो पाने की बात कही। पीड़िता का कहना है कि इस बीच गौरव सक्सेना ने पीड़िता के नाम दर्ज प्लाट को बेचकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने ट्रक व बस के आगे धकेल कर उसे एक्सीडेंट का रूप देने की धमकी दी। साथ ही आत्महत्या करने के लिए विवश करने लगा और 40 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। लेकिन पीड़िता ने कागज की पर्चियों में अपनी परेशानी को लेकर चुपके से घर के बाहर फेंकना शुरू किया। जिसके बाद उस पर्ची के सहारे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पीड़िता की बहन को मिली। तब उसने पुलिस का सहारा लेकर जया श्रीवास्तव को अपने मायके पहुंचाया। जिसके बाद जया ने बिजनौर पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त के साथ ही महिला थाने में इसकी शिकायत की।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!