ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। वहीं भोर से हो रही हल्की-हल्की बारिश के बीच दूर-दराज से आये श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहें हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहीं।सावन के दूसरे सोमवार पर चारों तरफ हर हर महादेव की गूँज है। शिवभक्त अपने ईष्ट भगवान् भोलेनाथ के दरबार में सुबह से ही उमड़ रहे हैं। सुबह मंगला आरती के बाद से ही बाब विश्वनाथ के पट खुलते ही पूरा विश्वनाथ धाम बोल-बम और हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया।वहीं दिलदार नगर से आए श्रद्धालु ने बाताया कि ये भोलेनाथ की कृपा है कि हम बाबा की नगरी में उनके दर्शन को आए। उन्होंने बाताया कि कोरोना काल के बाद ये दूसरी बार महादेव के दर्शन को आए औऱ दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने बाताया कि प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की काफी अच्छी व्यवस्था की गई है, जिससे की हम शिवभक्तों को कोई समस्या न हो।वहीं चंदौली से बाबा के दर्शन को आएं श्रद्धालु भरत कुमार ने बताया कि भव्य मंदिर देखने और साथ में बाबा के दर्शन की काफी इच्छा थी मन में जिसका आज सौभाग्य मिला। इस दौरान बाबा का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।