1 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही गंगा
ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। पहाड़ी क्षेत्रों की बारिश और मैदानीं क्षेत्रों में भी शुरू हुई बरसात के बाद गंगा में तेजी से बढ़ाव हो रहा है। ऐसे में वाराणसी में गंगा 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रही है। इस बढ़ाव के कारण सावन के दूसरे सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए बने गंगा द्वारा का अन्य घाटों से संपर्क टूट गया, जिसके बाद लोग मान मंदिर घाट होकर गंगा द्वार पहुँच रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में दोपहर 12 बजे तक 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार गंगा 62.72 पर बह रही थी, जो चेतावनी बिंदु से 8 मीटर नीचे है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 है साथ ही डेंजर लेवल 71.26 है। इसके अलावा वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 11.6 मिलीमीटर बरसात भी रिकार्ड की गयी है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया है। इसके अलावा एनडीआरएफ और जल पुलिस के साथ ही साथ पीएसी के गोताखोर लगातार गंगा में चक्रमणशील हैं।