Breaking News

उग्र प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिये गये सैकड़ों विपणन निरीक्षक

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश खाद्य रसद विभाग के मुख्य कार्यालय के बाहर जुटे सैकड़ों की संख्या में विपणन निरीक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। विपणन निरीक्षकों का बीते सात दिनों से चल रहा प्रदर्शन आज उग्र हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों हिरासत में ले लिया। खाद्य रसद विभाग में पीडीएस और सीएमआर नियंत्रण के निर्देशों की मांग कर रहे विपणन निरीक्षकों ने जवाहर भवन के बाहर एकत्रित होकर खाद्य आयुक्त से मिलने की मांग की। खाद्य आयुक्त के न मिलने पर प्रदेश के कोने-कोने से जुटे खाद्य विभाग के विपणन निरीक्षकों ने आपा खो दिया और अपशब्दों का उपयोग करते हुए नारेबाजी करने लगे। विपणन निरीक्षकों ने जवाहर भवन के बाहर सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की, तभी पुलिस आ गयी और हालात पर काबू करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन ले गये। प्रदर्शनकारियों के हिरासत में लिये जाने के बाद माहौल शांत हुआ। बता दें कि, बीते सात दिनों से विपणन निरीक्षक रेनू, प्रीती, अजय इत्यादि के नेतृत्व में पीडीएस का अधिकार छीने जाने को लेकर खाद्य आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी है। दो दिनों के बाद उसमें कर्मचारी यूनियनों भी इसमें आ गए और प्रदर्शन पूरे प्रदेश में फैल गया। परिणाम स्वरूप पीडीएस एवं अब एक और मांग सीएमआर नियंत्रण का अधिकार को लेकर की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!