Breaking News

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सड़कों में अवैध कब्जों को चिन्हित कर निशान लगवाये

 

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवादाता कदौरा

 

 

अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

 

कालपी जालौन-

 

वुधवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस ने कालपी के बाजार में सड़कों किनारे की सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिये रंग से निशान लगवाये तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान 30 मई सोमवार से चलाया जाएगा इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन के द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई हैं। जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा घूम घूमकर माइक के माध्यम से सड़कों के किनारे अतिक्रमण को तीन दिन के अंदर हटाने के लिए चेतावनी दी जा चुकी है।

उपजिलाधिकारी कौशिक ने अभियान के तहत वुधवार को सड़कों के दोनों ओर सरकारी जमीनों में फैले अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह , निर्माण लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, लेखपाल जयवीर सिंह बघेल आदि कर्मचारियों द्वारा फुल पावर चौराहा, टरनंन गंज बाजार, आलमपुर अमलतास समेत कई स्थानों में पीला रंग लगाकर सीमांकन का चिन्हांकन कर दिया गया।टीम ने चेतावनी दी है कि सरकारी जमीनों की सीमांकन में आने वाले अतिक्रमण को हटाया जायेगा। इसलिए अपने अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। मालूम हो कि प्रशासन के द्वारा हरीगंज सर्किट हाउस, काली देवी मंदिर तिराहे से जुलैहटी तक, फुलपावर चौराहा से नगर पालिका बाजार चौराहा तक, बाजार टरननगंज से अमलतास तिराहे तक के सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा की है

समझा जाता है कि

जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाने के निर्धारित 30 म ई को बुल्डोजर गरजेगा

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!