जिम्मेदार बचा रहे हैं माफियाओं को जेब गर्म अधिकारी नरम
लहरपुर सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर के दबंग भू माफिया पूर्व ग्राम प्रधान एवं वर्तमान महिला प्रधान के पति चांद मोहम्मद के द्वारा अवैध तरीके से ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से कृपया करके सा त पक्की दुकानें बनवा ली है इस संबंध में ग्राम वासियों के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर एवं विकास अधिकारी सीतापुर कई प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जे हुआ अतिक्रमण को हटवाने की मांग की जिस पर तहसीलदार लहरपुर के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत को भेजकर जांच कराई इसमें बताया गया कि अवैध दुकानें सड़क सीमा में बनी पाई गई हैं जिस पर तहसील प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर सकता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया जा रहा है उपरोक्त अवैध बनी हुई दुकानें हमारे देखरेख में नहीं आती हैं हमारा कोई लेना देना उस जगह से नहीं है इस प्रकार कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने से अपने को बचा रहा है आखिर प्रकरण क्या है क्या सब गोलमाल है जेब गर्म हो चुकी है इसलिए लगता है उपरोक्त अवैध दुकान बहानेबाजी करके भू माफिया को बचाने का कार्य हो रहा है जनता जानना चाहती है उपरोक्त अवैध बनी हुई दुकाने किस विभाग के अंतर्गत आती है जिम्मेदार कौन है अतिक्रमण कौन हटाएगा भाजपा की योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर आ जा रहा है



